UPSSSC GK QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI 

प्रश्न01- एकीक्रत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) शुरु किया गयाः- 1978-79
प्रश्न02- स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजनाः- 1 अप्रैल 1999
प्रश्न03- UP का संयुक्त प्रांत के रूप में गठन हुआः- 1 अप्रैल  1937
प्रश्न04- राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की नियुक्ति किस अनुच्छेद के तहत दी गईः- अनु0-155
प्रश्न05- प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा किस  अनुच्छेद के तहत ः- अनु0-153


प्रश्न06- ग्राम पंचायतों का संगठन किस अनुच्छेद के तहत क्या जाता हैः- अनु0-40
प्रश्न07- चन्द्रशेखर आजाद क्रषि एवं प्रोधोगिकी विश्वविधालय कहाॅ स्थित हैः- कानपुर 
प्रश्न08- UP में किसान बही योजना लागू की गईः- 1992 
प्रश्न09- UP में प्रमुख रेल इंजन संयंत्रः- मुगलसराय क्षेत्र 
प्रश्न10- UP में शस्य जलवायु क्षेत्रों की संख्याः- 9 


प्रश्न11- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(NRLM) ः- 03 जून 2011
प्रश्न12- UP में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना ः- 25 दिसम्बर 2012
प्रश्न13- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनाः- 2015-16
प्रश्न14- जवाहर ग्राम सम्रध्दि योजना ः- 1 अप्रैल 1999
प्रश्न15- प्रधानमंत्री जनधन योजना ः- 28 अगस्त 2014


प्रश्न16- UP में चीनी मिट्टी के बर्तन के लिए प्रसिध्द हैः- खुर्जा (बुलन्दशहर) 
प्रश्न17- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ः- 2005
प्रश्न18- UP में कम जनसंख्या घनत्व वाला शहर ः- ललितपुर 
प्रश्न19- UP में सर्वाधिक लिंगानुपात ः - जौनपुर 
प्रश्न20- गंगा UP में प्रवेश करती हैः- बिजनौर से