ग्राम्य समाज और विकाश
1. उत्तर प्रदेश राजमार्ग भू-नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था?
(a) 1945 (b)1947 (c) 1952 (d) 1956
2. भूमि के विक्रय के समय मुद्रांक लगाया जाता है-
(a) भूमि के आकार के आधार पर
(b) भूमि के कीमत के आधार पर
(c) भूमि के किस्म के आधार पर
(d) कोई नही
3. राजस्व परिषद की स्थापना कब हुई?
(a)1830 (b) 1831 (c) 1832 (d) 1833
4. चकबंदी से संबंधित कार्य किए जाते है?
(a) राजस्व अनुभाग-6 (b) राजस्व अनुभाग-7
(c) राजस्व अनुभाग-8 (d) राजस्व अनुभाग-9
5. उ0प्र0 जोत चकबंधी अधिनियम कब आया?
(a) 1947 (b) 1949 (c) 1951 (d) 1953
6. भारत में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या हैः-
(a) 239582 (b) 255357 (c) 240202 (d)none
7. उ0प्र0 भूमि एवं जल संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) 1981 (b) 1882 (c) 1983 (d)1984
8. वन (संरक्षण) अधिनियम कब आया?
(a) 1972 (b) 1980 (c) 1986 (d) 1989
9. उ0प्र0 का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बडा जिला कौन सा हैै?
(a) लखीमपुर खीरी (b) सोनभद्र (c) प्रयागराज (d) हापुड
10. अर्जुन सहायक परियोजना प्रारंभ की गई थी-
(a) 2009 (b) 2015 (c) 2010 (d) 2017
11. उ0प्र0 में सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात किस जिले का हैः -
(a) जौनपुर (b) गौतमबुध्द नगर (c) बलराम पुर (d) बागपत
12. इनमे से कौन सा लोक नृत्य बुन्देलखंड का नही है-
(a) पाई डंडा (b) दीपावली (c) शैरा (d) नटवरी
13. आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय कहॉ है-
(a) कानपुर (b) अयोध्या (c) मेरठ (d) प्रयागराज
14. उ0प्र0 में इलेक्ट्रोनिक सिटी की स्थापना कहॉ की गई-
(a) लखनऊ (b) प्रयागराज (c) रायबरेली (d) नोएडा
15. एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत, हींग कहां का उत्पाद है-
(a) हाथरस (b) हापुड (c) हरदोई (d) हमीरपुर
16. उ0प्र0 में यूरेनियम के लिए प्रमुख क्षेत्र कौन सा है-
(a) ललितपुर (b) मिर्जापुर (c) सोनभद्र (d) झांसी
17. सोनालिका किसकी किस्म है-
(a) गेहूं (b) जौं (c) मटर (d) चना
18. पूसा स्वादिष्ट किसकी किस्म हैः
(a) पपीता (b) आम (c) अमरुद (d) टमाटर
19. उ0प्र0 का सबसे पुराना वन्य जीव विहार चंद्रप्रभा कब स्थापित किया गया।
(a) 1955 (b) 1957 (c) 1959 (d) 1961
20. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान कहां है।
(a) कानपुर (b) वाराणसी (c) लखनऊ (d) बंगलुरू
21. एक इंच में कितने मिलीमीटर होते है।
(a) 2.54 mm (b) 25.4 mm (c) 0.254 (d) 254 mm
22. हरिश्चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां स्थित है।
(a) वाराणसी (b) कुशीनगर (c) कानपुर (d) प्रयागराज
23. सामान्यत: गंटर जरीब की लंबाई कितनी होती है।
(a) 132 feet (b) 165 feet (c) 66 feet (d) none
24. आदि महोत्सव 2021 का उद्घाटन किसने किया ।
(a) नरेंद्र मोदी (b) वैंकेया नायडू (c) राजनाथ सिंह (d) विपिन रावत
25. उ0प्र0 के वर्तमान में पंचायती राज मंत्री कौन है।
(a) सुरेश राणा (b) अनिल राजभर (c) आशुतोष टंडन (d) भूपेंद्र सिंह चौधरी
1 टिप्पणियाँ
Nice post sir
जवाब देंहटाएं