Important Current Affairs 23rd December 2021 in Hindi
1. किसे ब्रम्होस एयरोस्पेस लिमिटेड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।
उत्तर- अतुल दिनकर राणे
2. किस राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में सभी रैंकों पर ट्रांसजेंडरों को 1% आरक्षण देने का फैसला किया है।
उत्तर- कर्नाटक सरकार
3. MSME लेंडिंग फिनटेक प्लेटफॉर्म, U GRO कैपिटल ने किस बैंक के साथ सह-उधार समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
उत्तर- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
4. डॉ. भारती प्रवीण पवार, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने 22 दिसम्बर 2021 को कहां राष्ट्रीय ऑक्सीजन कार्यक्रम का उद्घाटन किया है।
उत्तर- AIIMS नई दिल्ली
5. भारत ने 22 दिसंबर 2021 को कम दूरी की सरफेस टू सरफेस गाइडेड बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' का सफल परीक्षण कहां किया है।
उत्तर- ओडिसा तट
6. 'राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2021' (NECA 2021) के तहत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा किसे योग्यता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है।
उत्तर- GMR हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
7. टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया अवार्ड्स 2021 में "डिजिटल इनोवेशन ऑफ द ईयर" पुरस्कार किसने जीता है ।
उत्तर- ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (JGU) ने
8. किसने बाबर क्रूज मिसाइल 1B का सफल परीक्षण किया है।
उत्तर- पाकिस्तान
9. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला 22 और 23 दिसंबर 2021 को कहां की दो दिवसीय कार्यशील यात्रा पर है।
उत्तर- म्यांमार की
10. IOC ने भारतीय गैस एक्सचेंज में कितने प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की है ।
उत्तर- 4.93%
ये रहे आज 23 दिसंबर 2021 के करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर ।
Daily Current Affairs in Hindi
0 टिप्पणियाँ