लेखपाल परीक्षा 2022 (Lekhpal Exams 2022) , को दृष्टिगत रखते हुए ''ग्रामीण परिवेश, विकास एवं समाज सामान्य ज्ञान'' (Village Society and Development GK) के 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह ।
आपको इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश ग्रामीण समाज एवं ग्रामीण परिवेश के सभी महत्वपुर्ण बिन्दु प्रश्नों के रुप में देखने को मिलने वाले है ।
ग्राम समाज एवं विकास सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट - 1
1. राष्ट्रीय सरसों अनुसन्धान केन्द्र स्थित है।
(A) अलवर में
(B) नागौर में
(C) भरतपुर में
(D) बहरोड़ में
2. अधिक उपज प्रजाति कार्यक्रम किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था?
(A) 1964-65
(B) 1965-66
(C) 1966-67
(D) 1955-56
3. भारतीय किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ती हेतु अल्पकालीन ऋण कितनी अवधि के लिए प्रदान किया जाता है?
(A) 12 माह
(B) फसल अवधि के अनुरुप
(C) 15 माह
(D) 4 माह
4. तीन प्रमुख उर्वरक उत्पादक संस्थाओं-इफ्को, कृभकों तथा आई. पी. एल. द्वारा कृषकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजना है।
(A) संकट हरण बीमा योजना
(B) बन्धक ऋण गारण्टी योजना
(C) कृषि मजदूर सामाजिक सुरक्षा योजना
(D) खाद्यान्न बैंक योजना
5. सस्यन गहनता कितने प्रतिशत से अधिक होने पर उसे गहन कृषि की उपमा दी जाती है?
(A) 200%
(B) 150%
(C) 300%
(D) 250%
6. राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान अनुसंधान केन्द्र स्थित है।
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) लखनऊ
(D) झाँसी
7. विश्व में कपास का सर्वाधिक क्षेत्रफल पाया जाता है।
(A) चीन
(B) रुस
(C) भारत
(D) यू.एस.ए.
8. सोयाबीन में तेल की कितनी प्रतिशत मात्रा पाई जाती है?
(A) 18-20%
(B) 20-22%
(C) 22-24%
(D) 24-26%
9. सरसों किस प्रकार की फसल है?
(A) रबी
(B) खरीफ
(C) दोनों
(D) कोई नही
10. गोकुल ग्राम योजना किस राज्य से संबंधित है?
(A) राजस्थान
(B) तमिलनाडू
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम
11. उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों धर्मों का प्रसिद्ध तीर्थ है।
(A) कौशाम्बी
(B) सारनाथ
(C) देवीपाटन
(D) कुशीनगर
12. आगरा नगर की स्थापना किसने की थी।
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) सिकन्दर लोदी
(D) शेरसाह सूरी
13. शाह अब्दुल रज्जाक की दरगाह स्थित है।
(A) बाराबंकी
(B) अयोध्या
(C) बाँदा
(D) सीतापुर
14. वर्तमान उत्तर प्रदेश राज्य के परिक्षेत्र को उत्तर वैदिक काल में किस नाम से जाना जाता था?
(A) संयुक्त प्रांत
(B) ब्रम्ह्रर्षि प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) B&C दोनों
15. गोविंद देव मंदिर, जगन मंदिर तथा मदन मोहन मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) मथुरा
(B) बरसाना
(C) गोकुल
(D) वृन्दावन
16. उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष होलिकोत्सव के अवसर पर लट्ठमार होली का आयोजन किस स्थान पर होता है?
(A) वृंदावन
(B) बरसाना
(C) मथुरा
(D) गोकुल
17. देश की कुल कृषि योग्य भूमि का कितने प्रतिशत भाग उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(A) 22%
(B) 30%
(C) 10%
(D) 15%
18. उत्तर प्रदेश में चारागाह क्षेत्र है, लगभग
(A) 12 हजार हेक्टेयर
(B) 50 हजार हेक्टेयर
(C) 64 हजार हेक्टेयर
(D) 75 हजार हेक्टेयर
19. ''पशु टीके" का उत्पादन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) पशु जैविक औषधि संस्थान, लखनऊ
(B) ड्रग कम्पोजिट रिसर्च यूनिट, लखनऊ
(C) सेण्ट्रल ड्रग रिसर्च इन्स्टीट्यूट, लखनऊ
(D) फैमिली प्लानिंग रिसर्च इकाई, लखनऊ
20. भारतीय संविधान में कौन-सा संशोधन पंचायती राज से संबंधित है?
(A) 71 वाँ संविधान संशोधन
(B) 73 वाँ संविधान संशोधन
(C) 74 वाँ संविधान संशोधन
(D) 75 वाँ संविधान संशोधन
21. राज्य सरकार द्वारा शिक्षा मित्र योजना कब लागू की गई?
(A) वर्ष 2000-01
(B) वर्ष 2004-05
(C) वर्ष 2008-09
(D) वर्ष 2014-15
22. उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना कब की गई ?
(A) 1989
(B) 1999
(C) 2009
(D) 1979
23. भातखण्डे संगीत संस्थान निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी
24. कजरी किस प्रदेश का लोकगीत है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
25. स्वजल धारा योजना किससे संबंधित है।
(A) ग्रामीण सम्पर्क
(B) ग्रामीण जलापूर्ति
(C) वाटर शेड प्रबन्ध
(D) ग्रामीण स्वारोजगार
ये सभी प्रश्न आपके उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा (UP LEKHPAL EXAM 2022) के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सभी परीक्षाों के लिए बहुत उपयोगी है।
अतः आप इन प्रश्नों को अपने नोटबुक में नोट जरुर करें । ताकि परीक्षा के समय Revision करने में आसानी हो।
और यदि आप UP Lekhpal Exam 2022 की तैयारी कर रहे है तो हमारी वेबसाइट TodayGKPur से अवश्य जुड़े।
और यदि ़डेली करंट अफेयर्स पढ़ना चाहते है तो हमारी करेंट अफेयर्स वाली वेबसाइटट Test Book Wale में अवश्य विजिट करें ।
Gramin Parivesh, Gram Samaj aur Vikas
धन्याबाद।
0 टिप्पणियाँ